scorecardresearch
 
Advertisement

तारक मेहता के 9 साल पूरे, जश्न में डूबे सितारे

तारक मेहता के 9 साल पूरे, जश्न में डूबे सितारे

सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा के 9 साल पूरे हो गए हैं. इस खुशी के मौके पर सीरियल के सितारों ने जम कर पार्टी की. सबने जम कर डांस भी किया.वहीं, सीरियल ससुराल सिमर का में गजब का ट्विस्ट चल रहा है. अंजलि ने कसम खाई है कि वो भारद्वाज हाउस को बेच कर रहेगी. उसके इस कदम पर सभी लोग बहुत परेशान हैं. सिमर प्रतिज्ञा ले रही है कि वो अंजलि की अक्ल ठिकाने लाकर रहेगी.सीरियल स्वाभिमान में करण और नैना की फिर से शादी होने वाली है. करण अपने एक्साइटमेंट को रोक नहीं पाता और नैना को आइ लव यू बोल देता है.

Advertisement
Advertisement