नागिन में मक्खी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस आशका गोराडिया ने अपने बॉयफ्रेंड ब्रेंट से सगाई कर ली. इस सेरेमनी में मौनी रॉय, जूही परमार जैसे सितारे पहुंचे. जूही ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सेरेमनी की कुछ तस्वीरें शेयर की है.नागिन के स्टार्स करणवीर बोहरा, सुधा चंद्रन एयरपोर्ट पर साथ चेक इन करते दिखे.एक्ट्रेस क्रतिका सेंगर ने अमित टंडन के साथ एक प्रेंक खेला, जिसके बाद सब हंसने लगे.