scorecardresearch
 
Advertisement

वैलेंटाइन डे के मौके पर शिव-अनन्या ने लिए सात फेरे

वैलेंटाइन डे के मौके पर शिव-अनन्या ने लिए सात फेरे

टीवी सीरियल मनमोहनी में आखिरकार खुशी वाला दिन आ ही गया. साथ ही ये दिन आया भी बेहद खास मौके पर है. दरअसल सीरियल में शिव और अनन्या की शादी हो रही है. तमाम अड़चनों के बाद आखिरकार कपल हमेशा के लिए एक होने जा रहे हैं. घर के सभी लोग काफी खुश हैं और इस खास मौके को और खास बनाने के लिए शादी में गुड्डन ने भी शिरकत की. इसके अलावा और भी कई सितारों को इस खास वेडिंग में देखा गया.

In tv serial Manmohini, Shiv and Ananya are getting married. On this occasion so many tv celebrities have reached there. Guddan from tv serial Guddan Tumse Na Ho Payega also reached in the show.

Advertisement
Advertisement