scorecardresearch
 
Advertisement

सांझ पहुंचीं श्‍मशान, बरुण ने की अपनी फिल्‍म प्रमोट

सांझ पहुंचीं श्‍मशान, बरुण ने की अपनी फिल्‍म प्रमोट

सीरियल बेहद में अर्जुन और सांझ पर अब त‍क घिराया है, माया की मौत का साया. डरी सहमी सांझ पहुंच गई हैं श्‍मशान घाट, इस तसल्‍ली के लिए कि माया यहीं दफनाई गई हैं या नहीं. इस दौरान उनके साथ कुछ अनोखा घटता है. स्‍टार प्‍लस के सीरियल इस प्‍यार को क्‍या नाम दूं में अर्नब यानी बरुण सोबती का दिखा बदला अंदाज. वे फुटबॉल देखते नजर आए. बरुण जल्‍द बड़े परदे पर नजर आने वाले हैं. इसीलिए उन्‍होंने अपनी फिल्‍म का प्रमोशन भी किया. एक्‍टर रित्‍व‍िक धंजानी पहुंचे हैं गरबा क्‍वीन फाल्‍गुनी पाठक के नवरात्र उत्‍सव में. इस दौरान उन्‍होंने एक शो के कंटेस्‍टेंट के साथ ठुमके लगाए. 

Advertisement
Advertisement