ससुराल सिमर का में प्रेम की प्रेमलीला शुरू हो गई है. सिमर-प्रेम के रिश्ते में कभी डायन, कभी आत्मा तो कभी पाताली देवी ने परेशानियां बढ़ाईं. अब चंद्रमणि आ गई है. देखना है कि सिमर अपने प्रेमजी को चंद्रमणि के मायाजाल से कैसे बचा पाएगी.