सास बहू और बेटियां की टीम जब 'ससुराल सिमर का' के सेट पर पहुंची तो वहां माताजी का मिजाज बदला हुआ था. प्रेम, सिद्धांत और अमर सहित पूरा भारद्वाज परिवार तमंचे पर डिस्को कर रहे थे. मिलिए सिमर के बदले हुए ससुराल से.