ये रिश्ता क्या कहलाता है के कार्तिक यानि मोहसिन खान पहुंच गए हैं कोलकाता. यहां वह एक पॉलिटिकल पार्टी के लिए कैंपेनिंग करते नजर आ रहे हैं. उधर स्टार प्लस के सीरियल दिव्य दृष्टि में दिव्य और शिखर की प्रेमलीला के बीच लावण्या दीवार बनकर सामने आ जाती हैं. इससे लग जाता है दिव्य और शिखर के रोमांस पर ब्रेक.
TV Actor Mohsin went to Kolkata to Campaign for a political party.