स्टार प्लस के सीरियल ये रिश्ते हैं प्यार के में हो गया है केतकी का किडनैप. केतकी की तलाश में निकल चुके हैं कुणाल, मिष्टी, अबीर और कुहू. बाद में पता चलता है कि ये किडनैप दरअसल वेद की चाल थी. वेद दरअसल जबरदस्ती केतकी से मिलना चाहते थे. वेद की इस हरकत के लिए अब अबीर और कुणाल जल्द ही करेंगे उसे सिखाएंगे सबक.
Dev Kidnapped Ketki in Yeh Rishte Hai Pyaar Ke. Abeer and Kunal gonna take Revenge.