scorecardresearch
 
Advertisement

टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में चल रहा है फैमिली ड्रामा

टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में चल रहा है फैमिली ड्रामा

टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में चल रहा है जबरदस्त फैमिली ड्रामा. भाई वो परिवार ही क्या जिसमें प्यार मोहब्बत के साथ साथ थोड़ी बहुत नोक-झोंक और कभी-कभी फैमिली ड्रामा नहीं हो. ऐसा ही कुछ चल रहा है इस शो में. शो में चल रहा है अन्न प्राशर का कार्यक्रम. कृष पहली बार अन्न चखकर खुश हैं. लेकिन कार्तिक के माथे पर शिकन है. असल में वो गिफ्ट लाना भूल गया है. इसी बीच नायरा गिफ्ट मंगवा कर उस पर अपना और कार्तिक का नाम लिखवा देती है. हालांकि ट्विस्ट ये आ जाता है कि गिफ्ट पर से कार्तिक का नाम हट जाता है.

Kartik forgot to Bring gift in Family function and Naayra handles the situation but something goes wrong.

Advertisement
Advertisement