scorecardresearch
 
Advertisement

कुछ इस तरह एसीपी अदिती ने दिखाया अपना सिंघम अवतार

कुछ इस तरह एसीपी अदिती ने दिखाया अपना सिंघम अवतार

टीवी सीरियल इश्कबाज में एसीपी अदिती अपना सिंघम रूप दिखाती नजर आ रही हैं. वे सख्त मिजाज में दुश्मनों पर दहाड़ती और उनकी मरम्मत करती नजर आ रही हैं. खतरनाक एक्शन के जरिए उन्होंने अकेले ही दुश्मनों की पिटाई कर दी है. लेडी सिंघम के इस रूप से दुश्मन खौफजदा हो गए हैं. थप्पड़ और लात घूंसे मार मार कर उन्होंने गुंडों को भागने पर मजबूर कर दिया. इसी बीच शिवांश रॉकस्टार अंदाज में वहां पर एंट्री लेते हैं.

Aditi shows his anger infront of criminals. She shows her Lady Singham image and badly beaten them. She was not in mood to leave them. Criminals ran away to save themself from the anger of Aditi.

Advertisement
Advertisement