scorecardresearch
 
Advertisement

नॉनस्टॉप 100: राजीव गांधी पर बयानबाजी को लेकर बोले वजाहत हबीबुल्लाह- PM का दावा झूठा

नॉनस्टॉप 100: राजीव गांधी पर बयानबाजी को लेकर बोले वजाहत हबीबुल्लाह- PM का दावा झूठा

रामलीला मैदान से पीएम नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि राजीव गांधी ने ससुरालवालों के साथ छुट्टियां मनाने के लिए INS विराट का टैक्सी की तरह इस्तेमाल किया. INS विराट वाले बयान पर लक्षद्वीप में तैनात अधिकारी वजाहत हबीबुल्लाह ने आजतक को बताया कि इस आरोप में सच्चाई नहीं है. वजाहत ने कहा कि राजीव गांधी के गेस्ट प्राइवेट हेलिकॉप्टर से आए थे. राजीव गांधी सहित कोई विदेशी अतिथि नहीं गया था INS विराट पर. वजाहत ने यह भी बताया कि INS विराट प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए समंदर में खड़ा था. पानी के बीच इसी तरह सुरक्षा दी जाती है. वजाहत ने कहा, पीएम के भाषण को सुनकर बेहद शर्मिन्दा हूं, गलत तथ्यों पर बयान देना आचार संहिता का उल्लंघन है. देखें वीडियो.चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़ लेटर

On Wednesday PM Narendra Modi launched scathing attack on the Congress party.PM Modi while addressing a rally at Ramlila Maidan,Delhi said that,Rajiv Gandhi used INS Viraat for his personal holidays.PM accused Rajiv Gandhi of using INS Viraat as a taxi.But,today Wajahat Habibullah,who was then administrator of Lakshwadeep said,the Gandhis were not holidaying aboard the ship.Wajahat Habibullah added that,such statements by the PM are violating the MCC.Watch video for complete details.

Advertisement
Advertisement