scorecardresearch
 
Advertisement

Nonstop 100: संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में रूस से जंग खत्म करने की अपील

Nonstop 100: संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में रूस से जंग खत्म करने की अपील

यूक्रेन के माइकोलेव शहर पर मिसाइल से हमला हुआ है जिसमें 12 की मौत हो गई जबकि 30 से ज्यादा घायल हुए हैं. यूक्रेन के ज्यादातर शहरों पर हवाई हमले का अलर्ट जारी किया गया है, कीव, खारकीव के पास धमाके हुए हैं. पेंटागन ने कहा कि रूसी सेना पीछे नहीं हटी. जंग के दौरान मारियूपोल बुरी तरह तबाह हो गया, हालात बदतर हो रहे हैं. यूक्रेन के साथ बातचीत के बीच रूस ने बड़ा दावा किया है, कहा है कि कीव के करीब सेना का ऑपरेशन कम किया गया है. रूस और यूक्रेन के बीच टर्की के इस्तांबुल में बातचीत हुई, दोनों देश के प्रतिनिधियों के बीच तीन घंटे चर्चा चली, सूत्रों की खबर है कि जेलेंस्की और पुतिन जल्द ही मिल सकते हैं. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में यूक्रेन के हालात पर रिपोर्ट पेश की गई, रूस से जंग खत्म करने की अपील भी की गई. देखें नाॅनस्टाॅप 100.

Ukrainian city Mykolev has been hit by a missile, in which 12 people died and more than 30 were injured. Talks between Russia and Ukraine took place in Istanbul, Turkey, the discussion lasted for three hours, sources are reported that Zelensky and Putin may meet soon. An appeal was made to Russia to end the war by United Nations Security Council. Watch Nonstop 100.

Advertisement
Advertisement