scorecardresearch
 
Advertisement

नॉनस्टॉप 100: कोलंबो में सड़कों पर जनसैलाब, प्रदर्शनकारियों ने की संसद भवन में घुसने की कोशिश

नॉनस्टॉप 100: कोलंबो में सड़कों पर जनसैलाब, प्रदर्शनकारियों ने की संसद भवन में घुसने की कोशिश

श्रीलंका में जबरदस्त बवाल, कोलंबो में सड़कों पर जनसैलाब उतर आया, राष्ट्रपति गोटाबाया के देश छोड़ने के विरोध में लोग बहुत गुस्से में हैं. पीएम दफ्तर पर कब्जे के बाद प्रदर्शनकारी जश्न के मूड में दिखे, गीत और संगीत के साथ महफिल सजाई. लाखों प्रदर्शनकारी पीएम दफ्तर के बाद संसद भवन पहुंचे, दीवार फांदकर अंदर घुसने की कोशिश की. संसद भवन परिसर के बाहर पुलिस ने आंसू गैस के गोले चलाए, लेकिन प्रदर्शनकारियों को रोकने में नाकाम रही. श्रीलंका के सरकारी टीवी चैनल का प्रसारण बंद हो गया, स्टूडियो में प्रदर्शनकारियों ने कब्जा जमा लिया है. श्रीलंका में भीषण अराजकता के बीच आपातकाल का ऐलान कर दिया गया है. देखें नॉनस्टॉप 100.

There is a tremendous uproar in Sri Lanka. After capturing the PM's office and President's residence, lakhs of protesters reached Parliament House and tried to enter. Police fired tear gas shells outside the Parliament House complex. Watch Nonstop 100.

Advertisement
Advertisement