scorecardresearch
 
Advertisement

प्रकाश जावड़ेकर ने AAP- कांग्रेस पर की आरोपों की बौछार

प्रकाश जावड़ेकर ने AAP- कांग्रेस पर की आरोपों की बौछार

दिल्ली बीजेपी के प्रभारी प्रकाश जावडेकर ने आज साल के पहले दिन चुनावी घमासान का आगाज किया. उन्होंने AAP सरकार और कांग्रेस पर जमकर आरोप लगाए, उन्होंने कहा कि नागरिकता कानून पर जो माहौल बिगड़ा उसके पीछे कांग्रेस और AAP हैं. प्रकाश जावडेकर ने ये भी कहा AAP सरकार और कांग्रेस ने लोगों को भडकाया, जिससे आगजनी हुई. केजरीवाल सरकार पर एमसीडी के कामों का श्रेय लेने का भी आरोप लगाया. आरोपों को धार देते हुए जावडेकर ने इसे अराजक बनाम राष्ट्रवाद की लडाई बताया. देखें अन्य बड़ी खबरें.

Advertisement
Advertisement