scorecardresearch
 
Advertisement

नॉनस्टॉप 100: तबलीगी जमातियों ने वार्ड में थूका, जांच में नहीं कर रहे सहयोग

नॉनस्टॉप 100: तबलीगी जमातियों ने वार्ड में थूका, जांच में नहीं कर रहे सहयोग

दिल्ली के निजामुद्दीन स्तिथ तबलीगी जमात के मरकज ने पूरे देश में कोरोना के कहर को बढ़ावा दे दिया है. कोरोना से लड़ रहे स्वास्थ्यकर्मियों के सामने एक नयी चुनौती खड़ी हो गई है. तबलीगी जमातियों ने पहले खबर आई कि वो गाजियाबाद के जिस अस्पताल में भर्ती हैं वहां वो नर्सों एवं डॉक्टरों के साथ बदसलूकी की है. आज कानपुर में भी कोरोना के संदिग्ध जमातियों ने अस्पताल के वार्ड में थूका और फिर इलाज में सहयोग करने से इंकार कर दिया. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसकी कड़ी निंदा की है और कहा है कि- हम ऐसे दुर्व्यवहार करने वालों को छोड़ेंगे नहीं.

Tablighi Jamaat incident has spike coronavirus cases in India. For Corona warriors, there has been a new challenge started. Many of the COVID-19 suspects who gathered at Delhi, Nizamuddin, Tablighi Jamaat members is misbehaving with health workers in Ghaziabad and Kanpur. They are denying to co-operating during treatment. Watch nonstop 100.

Advertisement
Advertisement