scorecardresearch
 
Advertisement

नॉनस्टॉप: हॉटस्पॉट इंदौर में कोरोना वायरस पॉजिटिव डॉक्टर की मौत

नॉनस्टॉप: हॉटस्पॉट इंदौर में कोरोना वायरस पॉजिटिव डॉक्टर की मौत

इंदौर में डॉक्टर शत्रुघ्न पंजवानी की आज सुबह कोरोना संक्रमित की मौत हुई है. डॉक्टर का कई दिनों से इलाज चल रहा था लेकिन आज सुबह उन्होंने दम तोड़ दिया है. इंदौर में कोरोना से अब तक 22 लोगों की मौत हो चुकी है, 213 लोग बीमार हैं. देशभर में 24 घंटे में कोरोना के 540 नए मामले सामने आए हैं और अब तक इस वायरस की वजह से 5734 लोग बीमार हो गए हैं. देश में अबतक 166 लोगों की जान ले चुका है कोरोना वहीं 473 लोग स्वस्थ भी हुए हैं. मध्य प्रदेश के खंडवा में कोरोना के 5 मरीज पॉजिटिव, 1 स्थानीय और 4 कर्नाटक के जमाती. महाराष्ट्र के बुलढाणा में 4 और कोरोना के मरीज, जिले में अब तक कोरोना के 15 मामले. केरल के कोझिकोड में सामने आए 5 नए मरीज, शहर की सभी सड़कों को किया बंद कर दिया गया.

In Indore 22 peoples are died due to coronavirus and 213 peoples are infected. A doctor Shatrughan Rajwani dies due to coronavirus today early morning. The doctor was under treatment from last some days. The number of new coronavirus positive cases registered in 24hrs is 540. A total of 5,374 have been infected due to this virus in the country and 166 people died.

Advertisement
Advertisement