बांग्लादेश से हो रही घुसपैठ पर सेनाध्यक्ष जनरल बिपिन रावत का बड़ा बयान, पश्चिमी पड़ोसी की देश की छद्म नीति को बताया ज़िम्मेदार. सेनाध्यक्ष ने कहा, देश में बीजेपी का विस्तार उतनी तेजी से नहीं हुआ. जितनी तेजी से असम में बदरुद्दीन अजमल की पार्टी एआईयूडीएफ बढ़ी. असम की राजनीतिक पार्टी है एआईयूडीएफ.. 2005 में मौलाना बदरुद्द्रीन अजमल ने किया था गठन.. बांग्लादेशियों का माना जाता है समर्थन. सेनाध्यक्ष के बयान पर बदरुद्दीन अजमल का ट्वीट . हैरानी भरा है सेनाध्यक्ष का बयान.. किसी राजनीतिक दल से उनका क्या मतलब.