उत्तर प्रदेश के बलिया में गंगा के उफान से लोगों की बढ़ी मुसीबतें. केहरपुर गांव में कटान से ढहा मकान. बलिया में कटान की चपेट मे आकर पानी की टंकी भी ढही, कैमरे में कैद हुई तबाही की तस्वीर. बलिया के तमाम गांवों में घुसा बाढ़ का पानी, सड़कों पर बह रही जलधारा, फसलें भी हुई चौपट. गुजरात के आणंद से हैरान करने वाली तस्वीर सामने आई, ड्रोन से उफनती नदी की रिकॉर्डिंग में डूबते बुजुर्ग की तस्वीर दिखी, फौरन किया गया रेस्क्यू. कोटा बैराज से छोड़े गए पानी से मध्य प्रदेश के श्योपुर में मुसीबत. चंबल नदी में आया उफान, हाईवे पर बहा दरिया. श्योपुर का जयपुर-सवाई माधोपुर से संपर्क कटा. देखिए नॉनस्टॉप 100.
Rising water level of river Ganga increased the problems of people in Ballia, Uttar Pradesh. A house have collapsed in a village named Kaherpur. A water tank also collapsed due to erosion caused by Ganga water in Balia. Watch Non Stop 100.