scorecardresearch
 
Advertisement

Congress सांसद की PM Modi से अपील- क‍िसानों से करें बात, चलें सिंघु बॉर्डर

Congress सांसद की PM Modi से अपील- क‍िसानों से करें बात, चलें सिंघु बॉर्डर

किसान आंदोलन पर शुक्रवार को राज्यसभा में कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा- तीनों कृषि कानून में कोई खोट नहीं है, मोदी की सरकार गांव, गरीब और किसान की सेवा के लिए प्रतिबद्ध है. कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने पंजाब सरकार के कांट्रैक्ट फॉर्मिंग एक्ट का हवाला देते हुए कहा क‍ि वहां तो कांट्रैक्ट तोड़ने पर किसान के जेल जाने का प्रावधान है. राज्यसभा में कांग्रेस सांसद प्रताप सिंह बाजवा ने पीएम मोदी से किसानों से बात करने की अपील की. साथ ही कहा क‍ि चलें सिंघु बॉर्डर सरदार पटेल बनने का है मौका. देखें नॉनस्टॉप 100.

Agriculture Minister Narendra Singh Tomar spoke in the Rajya Sabha on the farmers' movement, said - there is nothing wrong with the three farm laws. In the Rajya Sabha, Congress MP Pratap Singh Bajwa appealed PM Modi to visit the Singhu border, this is a chance to become Sardar Patel.

Advertisement
Advertisement