रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कश्मीर दौरे पर पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा कि कोई भी आतंकी हमला अब युद्ध माना जाएगा और बातचीत सिर्फ आतंकवाद और पीओके पर होगी. उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए कहा, 'आतंकियों ने धर्म पूछ कर मारा और हमने आतंकियों का कर्म देखकर उनको मारा.' इसी बीच, जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल में 15 मई को सुरक्षाबलों ने जैश-ए-मोहम्मद के कमांडर आसिफ अहमद शेख समेत तीन आतंकियों को मार गिराया.