विवादों मे घिरीं ट्रेनी IAS पूजा खेडकर को बड़ा झटका लगा है. पूजा खेडकर को UPSC ने कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है. इसके अलावा, उन पर UPSC ने FIR भी दर्ज करवाई है. इससे पूजा खेडकर का IAS होना भी खतरे में पड़ गया है. शशि तुषार शर्मा के साथ देखें मुंबई मेट्रो.