scorecardresearch
 
Advertisement

मुंबई मेट्रो: कोरोना पर सीएम उद्धव ठाकरे ने उठाए बड़े कदम, पीड़ितों की कलाई पर बनेगा निशान

मुंबई मेट्रो: कोरोना पर सीएम उद्धव ठाकरे ने उठाए बड़े कदम, पीड़ितों की कलाई पर बनेगा निशान

जिस तरह से महाराष्ट्र और मुंबई के आसपास कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ रही है लोगों में पूरी तरह से लॉक डाउन की मांग भी उठने लगी है. कुछ कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम दे दिया है. पर अगर लोकल ट्रेन और बसें इसी तरह से भरी रहीं तो कोरोना को कंट्रोल करना ज्यादा मुश्किल होता जाएगा. कोरोना को लेकर सीएम उद्धव ठाकरे ने भी बड़े कदम उठाए हैं. मुंबई में कोरोना संदिग्धों को आइसोलेशन की फैसेलिटी देने के लिए आगे आए लक्जरी होटल, आईटीसी और मिराज जैसे होटल में पैसे देकर आइसोलेशन के लिए रूक सकते हैं संदिग्ध. साथ ही कोरोना पीड़ितों की कलाई पर बनेगा निशान. देखिए मुंबई मेट्रो.

Maharashtra Chief Minister Uddhav Thackeray on Monday announced measures to stop COVID-19 spread in the state. He asked district collectors to ensure there is no crowding at religious sites in view of the novel coronavirus threat, though worship there may continue.

Advertisement
Advertisement