scorecardresearch
 
Advertisement

Maharashtra में नई Covid-19 पाबंदियों का ऐलान, क्या टूटेगी Corona की चेन? देखें मुंबई मेट्रो

Maharashtra में नई Covid-19 पाबंदियों का ऐलान, क्या टूटेगी Corona की चेन? देखें मुंबई मेट्रो

महाराष्ट्र में 14 अप्रैल से लॉकडाउन जैसे प्रतिबंध लगाने का असर नहीं दिख रहा है. केस कम नहीं हो रहे हैं इसलिए सरकार ने आज कुछ और नए प्रतिबंधों का एलान कर दिया है. ये प्रतिबंध कल रात आठ बजे से 1 मई सुबह सात बजे तक लागू रहेंगे. जिनके मुताबिक शादी में सिर्फ 25 लोग शामिल हो सकते हैं. शादी समारोह को सिर्फ दो घंटे तक चलने की इजाजत है. इस नियम को तोडने वालों को 50 हजार रुपए का जुर्माना देना होगा. सरकारी ऑफिस में सिर्फ 15 फीसदी कर्मचारी ही रह सकतें हैं, पहले 50 फीसदी तक की इजाजत थी. सरकारी बस 50 फीसदी क्षमता पर चलेगी, खड़े रहकर सफर करने पर रोक लग गई है. वहीं निजी बसों को एक जिले से दूसरे जिले जाने पर प्रशासन को सूचना देनी होगी. साथ ही निजी बस वालों की जिम्मेदारी होगी कि दूसरे जिले जाने वालों के हाथ में 14 दिन क्वारंटाइन का स्टैम्प लगाएं. बड़ा सवाल ये है कि क्या महाराष्ट्र में अब थमेगा कोरोना का सिलसिला, देखें मुंबई मेट्रो.

Maharashtra government has issued another set of restrictions that will be enforced across the state starting tomorrow. The restrictions will remain in effect from 8 am on Thursday till 7 am on May 1. On Wednesday, Maharashtra reported over 67,000 new confirmed cases of infection and 568 more deaths. There are now 6.95 lakh active cases in the state. Will new restrictions break the Covid-19 chain? Watch this episode of Mumbai Metro.

Advertisement
Advertisement