कैटरीना कैफ बहुत दुखी हैं और कैटरीना के दुख का कारण हैं रणबीर कपूर. कैटरीना रणबीर से किस की गुहार लगाती रह गई लेकिन रणबीर ने कैटरीना को नजरअंदाज कर दिया. कैटरीना को दुख इस बात का नहीं है कि रणबीर ने उन्हें किस नहीं किया बल्कि दुख इस बात का है कि रणबीर के किस का हकदार कोई और बन गया.