बिपाशा ने कभी बीड़ी जलाई तो कभी फुटबाल प्लेयर के साथ किसिंग कंट्रोवर्सी कर जॉन अब्राहम को सुलगाया. अब बारी जॉन की, जॉन ने अपनी आने वाली फिल्म 'आशायें' में अंतरंग रुमानी सीन किए हैं. तो क्या इसका मतलब ये है कि जॉन अब बिपाशा को जलाने के लिए पर्दे पर रोमांस कर रहे हैं.