अब बॉलीवुड के सितारे बन गये हैं क्रिकेट के सबसे बड़े लड़ैय्या और इस कड़ी में सबसे ताजा नाम है अक्षय कुमार का. चौंकाने वाली बात ये हैं कि अक्षय कुमार किसी इंडियन टीम का हिस्सा नहीं होंगे वो या तो काउंटी क्रिकेट खेलेंगे या फिर इंग्लैंड टीम का हिस्सा होंगे. और बड़ी खबर ये कि अक्षय को क्रिकेट की कोचिंग दे रहे हैं है इंग्लैंड टीम के एक नामी पूर्व कप्तान.