scorecardresearch
 
Advertisement

मैं भाग्य हूं: झूठ और फरेब से नहीं चमकेगी किस्मत

मैं भाग्य हूं: झूठ और फरेब से नहीं चमकेगी किस्मत

मैं भाग्य हूं... आपकी नियति आपके कर्मों का परिणाम इसलिए अपने जीवन में आप जो कुछ भी पा रहे हैं. मैं वो आपके कर्मों के आधार पर ही आप तक ला पाता हूं. इसलिए अपने कर्मों का ध्यान रखें. उसे अच्छे और सदकर्मों से सजाएं. पर मेरे लाख समझाने के बाद भी कई लोग झूठ, फरेब, का सहारा लेते हैं. अब ऐसे में,  मैं तो यही कहुंगा कि ऐसे माहौल में अपने जीवन को बेहतर बनाने के लिए सूझबूझ से काम लें अपने साथ हो रही सभी घटनाओं को समझने की कोशिश करें. क्योंकि जल्द धनवान बनने की चाहत में कुछ लोग पद से भटक कर  अपनों को ही लूटने पर उतारू हो गए हैं.

In this episode of Main Bhagya Hoon, we will tell you why one should not lie and not cheat others to get success in life. Your future is defined by your actions. So, it is important to perform actions without lying to anyone. Also, we will tell you your daily horoscope. Watch the video.

Advertisement
Advertisement