तीन जंग मेें भारत से पाकिस्तान मात खा चुका है. और जमीन पर फिर एक टकराव हुआ तो पाकिस्तान के लिए भारत के आगे टिकना नामुमकिन है. पाकिस्तान के जो नेता मंत्री बदजुबानी कर रहे हैं वो भी उनके डर का ही नतीजा है. पाकिस्तान के कई हलकों से ये भी कहा जा रहा है कि भारत कोई बडा एक्शन ना ले. देखें 'लंच ब्रेक.'