लोकसभा चुनाव के तीन चरण पूरे हो चुके हैं. चौथे चरण की तैयारी जोरों-शोरों से चल रही है. इस बीच जनता का मिजाज जानने आजतक एंकर नेहा बाथम पहुंचीं पटना साहिब जहां उन्होंने जनता से की चुनावी चर्चा और जाना की तरफ है चुनाव इस बयार. देखें पटना साहिब से चुनावी लंच ब्रेक.