scorecardresearch
 
Advertisement

कानूनी पेंच में फंसे बिहार के कानून मंत्री, 2024 के लिए केजरीवाल का नया दांव

कानूनी पेंच में फंसे बिहार के कानून मंत्री, 2024 के लिए केजरीवाल का नया दांव

बिहार के कानून मंत्री कार्तिकेय सिंह को लेकर नई जानकारी सामने आई है. दानापुर कोर्ट के आदेश की एक कॉपी सामने आई है, जिसमें मोकामा के थाना प्रभारी को आदेश दिया गया है कि कार्तिकेय सिंह के खिलाफ एक सितंबर तक किसी भी प्रकार की दंडात्मक कार्रवाई ना करें. इस पर 12 अगस्त की तारीख है, यानी 16 अगस्त की शपथ से पहले ही कार्तिकेय सिंह को कानूनी राहत मिल चुकी थी.

Bihar's Law Minister Kartikeya Singh has been caught up in legal trouble. A copy of the order of the Danapur court has surfaced, in which the station in charge of Mokama has been ordered not to take any action against Singh till September 1.

Advertisement
Advertisement