scorecardresearch
 
Advertisement

बिहार के कानून मंत्री कार्तिकेय सिंह कानून के फेर में फंसे, सरेंडर के वक्त ली शपथ!

बिहार के कानून मंत्री कार्तिकेय सिंह कानून के फेर में फंसे, सरेंडर के वक्त ली शपथ!

बिहार के कानून मंत्री कार्तिकेय सिंह कानून के फेर में फंस चुके हैं. बिहार के नए कानून मंत्री कार्तिकेय सिंह के बारे में शुरू हुए विवाद पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रतिक्रिया आई है. आरजेडी के कोटे से मंत्री बने कार्तिकेय सिंह के बारे में बोलते हुए नीतीश ने कहा कि उनके ऊपर लगे आरोपों के बारे में कोई जानकारी नहीं है. जब सरेंडर करना था तब कार्तिकेय कानून मंत्री की शपथ ले रहे थे. बता दें कि कार्तिकेय पर अपहऱण का पुराना मामला चल रहा है. देखें ये वीडियो.

Bihar's Law Minister Kartikeya Singh is caught in the loop. Chief Minister Nitish Kumar's reaction has come on the controversy that started regarding the new law minister of Bihar, Kartikeya Singh. Watch this video to know more.

Advertisement
Advertisement