बिहार में जैसे एके 47 की बहार है. ये वायरल वीडियो बिहार के बाढ का है. जहां एके 47 जैसे खतरनाक हथियार की नुमाइश चल रही है. ये दोनों बंदूकबाज विधायक अनंत सिंह के विरोधी गुट विवेका पहलवान गैंग के हैं जो बिना डर के एके 47 घुमा रहे हैं. जरा सुनिए दोनों की वो बात जहां ना खौफ है और ना ही डर. आजतक पर खबर दिखाए जाने के बाद सरकार और पुलिस हरकत में आई और पुलिस ने छापेमारी शुरु कर दी. देखिए क्रांतिकारी.