डेरा सच्चा सौदा मुख्यालय की जमीन के भीतर कौन-सा राज दबा है? गुरमीत रामरहीम जिस जमीन पर फूल-पौधे लगाता था, उसके भीतर का सच क्या है? डेरा मुख्यालय में दबे नरकंकालों को लेकर एक बार फिर खुलासा हुआ है. डेरा के एक प्रमुख अधिकारी ने पुलिस पूछताछ में बताया है कि डेरा की जमीन से करीब 600 नरकंकाल मिल सकते हैं. तो सवाल उठता है कि कहां से आए ये नरकंकाल? और क्या है इनके पीछे का सच.