इस खास बुलेटिन में हम आपको देश के कई राज्यों में आई बाढ़ की हर खबर दिखाएंगे. हर वो तस्वीर दिखाएंगे जो तबाही और मुसीबत को बयान कर रही है. गुजरात से महाराष्ट्र तक कई शहरों में बाढ से हालात खराब है. पहाड़ों में भी लगातार बारिश और लैंड स्लाइड हो रहा है. एक साथ कुछ तस्वीरों में देखिए बाढ़ ने क्या हालात कर दिए है.