बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा आज फिर बंगाल दौरे पर हैं. किसानों की नाराजगी के बीच जेपी नड्डा बर्धवान में एक मुट्ठी चावल कैंपेन की शुरुआत करेंगे. विधानसभा चुनाव से पहले नड्डा का आज का ये दौरा काफी अहम माना जा रहा है. किसानों से एक मुट्ठी चावल इकट्ठा करने का कार्यक्रम 24 जनवरी तक चलेगा. लोगों तक पहुंच बनाने के लिए बीजेपी किसानों से इकट्ठा किए गए अनाज के जरिए 25 से 30 जनवरी के बीच कम्यूनिटी किचन का आयोजन करेगी. देखें खबरें सुपरफास्ट.
BJP President JP Nadda is on his Bengal tour today. He will start a handful of rice campaign in Bengal today. The program of collecting a handful of rice from farmers will run till 24 January. To reach out to the people, the BJP will organize a community kitchen from January 25 to 30 through food grains collected from farmers.