scorecardresearch
 
Advertisement

पानीपत में Corona का हैरान करने वाला मामला, गर्भ में ही बच्चा हुआ संक्रमित

पानीपत में Corona का हैरान करने वाला मामला, गर्भ में ही बच्चा हुआ संक्रमित

पानीपत में कोरोना का हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां बच्चा मां के पेट में ही संक्रमित हो गया. डिलीवरी के बाद बच्चे की कोरोना जांच की गई तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई. मां भी कोरोना संक्रमित है. पॉजिटिव रिपोर्ट के चलते पानीपत के कई निजी अस्पतालों ने महिला को एडमिट करने से मना कर दिया. काफी मशक्कत के बाद उसे अस्पताल में जगह मिली. नवजात बच्चे की हालत स्थिर बताई जा रही है. डॉक्टरों के मुताबिक हरियाणा में मां के पेट में पल रहे बच्चे में कोरोना वायरस ट्रांसमिशन का ये पहला मामला है. देखें खबरें सुपरफास्ट.

In a shocking incident from Panipat, a pregnant woman transmitted coronavirus to her foetus. The woman was corona positive during the time of delivery. After the delivery, the newborn has also tested positive. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement