दिल्ली एनसीआर में भले मौसम सुहाना हो लेकिन मौसम का मूड गरम है जिससे खबरदार रहने में ही सबकी भलाई है. उत्तर प्रदेश और बिहार में गर्मी जान लेने पर उतारू है. दोनों राज्यों में गर्मी से मरने वालों का आंकड़ा 100 के करीब पहुंच गया है. देखिए खबरदार.