scorecardresearch
 
Advertisement

खबरदार: यूपी चुनाव में विकास पीछे; ज्यादा चर्चा जिन्ना, पटेल और पाकिस्तान की

खबरदार: यूपी चुनाव में विकास पीछे; ज्यादा चर्चा जिन्ना, पटेल और पाकिस्तान की

पश्चिमी यूपी सभी पार्टियों के लिए महत्वपूर्ण है ये हम जानते हैं. लेकिन यहां पर जीत की रणनीति स्थानीय मुद्दों पर नहीं बल्कि जिन्ना, पाकिस्तान और पटेल के नाम पर बन रही है. जिन्ना पर अखिलेश का बयान, विरोधी पार्टियों के लिए ऐसी फुलटॉस बॉल बन गया है. जिसपर चौके-छक्कों की बरसात हो गई है. योगी आदित्यनाथ ने आज ट्वीट करके समाजवादी पार्टी को जिन्ना की उपासक और बीजेपी को सरदार पटेल का पुजारी बताया. चुनाव आयोग के आदेशानुसार सारा प्रचार डिजिटल होना है. यानी सोशल मीडिया की अहम भूमिका है तो इसका भरपूर इस्तेमाल भी हो रहा है. प्रचार में भी और वार पलटवार में भी.

Advertisement
Advertisement