scorecardresearch
 
Advertisement

UP Polls 2022: 'यूपी में कोई भी काले कानून लागू नहीं हो पाएंगे', देखें अख‍िलेश के क‍िसानों से वादे

UP Polls 2022: 'यूपी में कोई भी काले कानून लागू नहीं हो पाएंगे', देखें अख‍िलेश के क‍िसानों से वादे

उत्तर प्रदेश चुनाव 2022 से पहले स‍ियासी हलचल चरम पर है. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और आरएलडी नेता जयंत चौधरी ने शुक्रवार को मुजफ्फरनगर में साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस की, ज‍िसमें उन्होंने दावा क‍िया क‍ि इस बार एसपी-आरएलडी की यूपी में ऐत‍िहासिक जीत होगी. साथ ही सपा अध्यक्ष ने मोदी सरकार पर सीधा जुबानी हमला करते हुए कहा क‍ि केवल चुनावों के मद्देनजर ही तीन कृष‍ि कानून लिए गए हैं. साथ ही उन्होंने क‍िसानों से कहा क‍ि अगर वे सत्ता में आते हैं तो कोई भी काले कानून उत्तर प्रदेश में लागू नहीं हो पाएंगे. और क्या बोले अख‍िलेश यादव, जानने के ल‍िए देखें ये वीड‍ियो.

Samajwadi Party President and former Chief Minister Akhilesh Yadav and RLD leader Jayant Chaudhary held a joint press conference in Muzaffarnagar on Friday. While talking with Media, Akhilesh Yadav hit BJP over 3 Farm bills. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement