खबरदार में आज बात भारत की एक बेटी के उस मुंहतोड़ जवाब की जिसने कश्मीर और धारा 370 के नाम पर एजेंडा चलाने वालों को बेचैन कर दिया है. दुनियाभर के बुद्धिजीवियों का एक वर्ग कश्मीर में धारा-370 हटाए जाने से छटपटा रहा है और कश्मीर के भविष्य की चिंता में बिना बात के डूबा जा रहा है वो भी तब जब ना तो उन्हें कश्मीर के इतिहास का पता है और ना वर्तमान की खबर. देखें ये रिपोर्ट.