scorecardresearch
 
Advertisement

खबरदार: ईरान-इजरायल की जंग रुकवाने के लिए रूस की पहल, होगा सीजफायर?

खबरदार: ईरान-इजरायल की जंग रुकवाने के लिए रूस की पहल, होगा सीजफायर?

इजरायल ने तेहरान में कार्रवाई की चेतावनी दी है, जवाब में ईरान ने भी मिसाइलें दागीं. एक्सपर्ट्स का मानना है कि यह आग डोनाल्ड ट्रंप की लगाई हुई है. जो युद्ध और मौतों को 'डील' से ज़्यादा नहीं समझते. इस बीच, पाकिस्तान अपने 'इस्लामिक बम' को लेकर इजराइल से आशंकित है और एयर इंडिया विमान की आपात लैंडिंग ने हवाई यात्रा सुरक्षा पर चिंता जताई है.

Advertisement
Advertisement