आतंकवादी वानी की गूंज अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से उठी और पूरे देश में फैल गई. जिसने एक बार फिर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की साख पर आतंकवाद का वो बट्टा लगाया है जिसका बोझ खुद एएमयू का प्रशासन उठा नहीं पा रहा है. कश्मीर में आतंकवादी मन्नान वानी के एनकाउंटर में मारे जाने की खबर एएमयू पहुंची तो वहां छात्रों के एक गुट में मातम फैल गया.
AMU suspends two Kashmiri students for trying to hold slain militant Mannan Wanis funeral prayer.