scorecardresearch
 
Advertisement

जाकिर नाइक कैसे बना आतंकी सप्लाई करने का मैनेजर...

जाकिर नाइक कैसे बना आतंकी सप्लाई करने का मैनेजर...

इस्लामिक धर्म प्रचारक की आड़ में जारिक नाइक किस तरह से बगदादी ब्रिगेड को भारत से आतंकी सप्लाई करने वाला मैनेजर बन गया था, इसका खबरदार में सबसे बड़ा खुलासा. जाकिर नाइक के खिलाफ पिछले एक साल से तमाम एजेंसियों की जांच चल रही है. टेरर फंडिंग से लेकर मनी लॉन्ड्रिंग तक के घेरे में जाकिर नाइक और उसकी संस्था है. एक साल की जांच के बाद जो पूरी रिपोर्ट गृह मंत्रालय ने तैयार की है. उसमें उसके तार बगदादी ब्रिगेड से जुड़े हैं. देख‍िए 51 साल के जाकिर नाइक की पूरी कहानी...

Advertisement
Advertisement