एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटी ने अल फलाह यूनिवर्सिटी की सदस्यता रद्द कर दी है. ये वही अल फलाह यूनिवर्सिटी है, जिसके चार डॉक्टरों का नाम इस वक्त दिल्ली धमाके के आरोपी हैं. सदस्यता रद्द करने के पीछे कहा गया है कि यूनिवर्सिटी की अच्छी स्थिति नहीं है. अल फलाह यूनिवर्सिटी की सदस्यता रद्द करने की सबसे बड़ी वजह डॉक्टर उमर मोहम्मद है. जो इसी अल फलाह यूनिवर्सिटी में काम करता था. वो उमर जो विस्फोटक वाली कार लेकर दिल्ली में ब्लास्ट करने पहंचा. उमर के अब तक कुल आठ वीडियो धमाके वाले दिन के सामने आ चुके हैं.