scorecardresearch
 
Advertisement

इंडिया 360: क्या अब आतंकी सरगना से सियासतदान बनेगा हाफिज सईद?

इंडिया 360: क्या अब आतंकी सरगना से सियासतदान बनेगा हाफिज सईद?

इंडिया 360 में देखिए दहशत का सबसे बड़ा आका हाफिज सईद अब नेता बनने चला है. खबर है कि लश्कर ए तैयबा का चीफ अब अपनी सियासी पार्टी बनाने की फिराक में है. इसके लिए उसने पाकिस्तान के चुनाव से संपर्क साधा है. साथ ही दिखाएंगे यूपी के चुनावी मैदान में ताल ठोक रही समाजवादी पार्टी को कैसे अपने ही एक एमएलए की वजह से फजीहत उठानी पड़ी है. सुल्तानपुर के जयसिंहपुर से पार्टी प्रत्याशी अरुण वर्मा पर एक लड़की के कत्ल का केस दर्ज हुआ है. दूसरी तरफ, गृह राज्यमंत्री किरन रिजिजू के हिंदुओं की आबादी वाले बयान पर किस तरह मचा है सियासी घमासान.

Advertisement
Advertisement