आज सुबह तकरीबन पौने 9 बजे अजित पवार के गृह क्षेत्र महाराष्ट्र के बारामती में उनके चार्टर प्लेन की क्रैश लैंडिंग हुई, जिसमें अजित पवार और दोनों पायलटों समेत सभी पांच सवार लोगों की मौत हो गई. न विजिबिलिटी कम, न पायलटों का अनुभव कम, और शुरुआती जांच में विमान में कोई खामी नहीं, फिर वो हादसा कैसे हुआ ? सबकुछ सामान्य लग रहा था. फिर वो आखिरी 30 सेकेंड्स में क्या हुआ जब विमान की क्रैश लैंडिंग हो गई ? निजी चार्टर प्लेन कंपनी VSR वेंचर्स के इस विमान हादसे पर जहां अभी संभावनाओं को समझने की कोशिशें हो रही हैं, वहीं ममता बनर्जी ने सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में जांच की मांग कर दी है.