हल्लाबोल के खास एपिसोड में देखें कि कैसे अपने भक्तों के मार्फत खुद को भगवान के तौर पर पेश करने वाले राम रहीम, सतपाल, रामवृक्ष, आशाराम और जाकिर नाइक जैसे बाबाओं का फंडा फूटा. कैसे वे अधर्म का काला साम्राज्य चला रहे हैं. इसी मसले पर बहस-मुबाहिसे के लिए आजतक के मंच पर देश भर से अलग-अलग धर्मगुरू आए. देखें कि विभिन्न धर्माचार्य राम रहीम समेत दूसरे बाबाओं के पाखंड और झोल पर वे क्या कह रहे हैं और कार्यक्रम में मौजूद दर्शक उनसे कैसे सवाल पूछ रही है. देखें पूरा वीडियो...