भारत पाकिस्तान के महामुकाबले के लिए अहमदाबाद क्रिकेट के रंग में रंगा नजर आ रहा है. दोनों ही टीम दो दो मुकाबले जीत कर अहमदाबाद पहुंच चुकी है. 14 अक्टूबर को दोनों टीमों की भिड़ंत होगी. क्रिकेट के फैन्स भी भारी तादाद में अपनी फेवरिट टीम की हौसलाअफजाई के लिए यहां आ रहे हैं. मोटेरा के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई है.