scorecardresearch
 
Advertisement

एक और एक ग्यारह: आलोक वर्मा के पीछे 'सरकारी जासूस' लगे हैं!

एक और एक ग्यारह: आलोक वर्मा के पीछे 'सरकारी जासूस' लगे हैं!

सीबीआई में हाई वोल्टेज ड्रामा जारी है. छुट्टी पर भेजे गए डायरेक्टर आलोक वर्मा के घर के बाहर चार संदिग्धों को हिरासत में  लिया गया है. सूत्रों के मुताबिक ये संदिग्ध इंटेलीजेंस ब्यूरो के बताए जा रहे हैं.  देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी के भीतर वर्चस्व की लड़ाई और उसी कड़ी में चार संदिग्धों के हिरासत से ये साफ दिखने लगा है कि ये जंग कितनी तल्ख और तेज हो गई है. लेकिन बड़ा सवाल यह है कि घर के बाहर धरे गए चार संदिग्ध कौन हैं? क्या वाकई आलोक वर्मा पर निगरानी रखी जा रही है? क्या सीबीआई डायरेक्टर की जासूसी कराई जा रही है? इन तमाम एंगल की पड़ताल हो रही है.

IB sources clarified, its officers picked up by Alok Verma security officers were on routine duty

Advertisement
Advertisement