कांग्रेस पार्टी ने नेशनल हेरल्ड मामले में ईडी की कार्रवाई के खिलाफ देशव्यापी प्रदर्शन का आह्वान किया है. दिल्ली में पार्टी मुख्यालय पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता जमा हुए हैं. कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया है कि सरकार जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर विपक्ष को निशाना बना रही है. इधर आज रॉबर्ट वाड्रा से भी ईडी की आज दूसरे दिन पूछताछ हो रही है.